दसूहा,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट में युवक सेवाए विभाग पंजाब के दिशा निर्देशों के अनुसार और रेड रिबन क्लब के सहयोग से विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। एक सेमिनार आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी द्वारा की गई। इस सेमिनार में रेड रिबन क्लब, एन.एस.एस वालंटियर्स और विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने विद्यार्थियों को तंबाकू उत्पादों का सेवन करने के भयानक परिणामों और दुनिया भर में बढ़ रहे कैंसर की स्थिति से अवगत करवाया। उन्होंने देश को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए और युवाओं को खेलों में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा विद्यार्थियों के बीच स्पीच और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं करवाई गई। इस अवसर पर औरों के अलावा डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी, एच.ओ.डी राजेश कुमार, लखविंदर कौर, रूमानी गोस्वामी, जगरूप कौर, मनजीत, अमनप्रीत कौर, मनप्रीत कौर और विद्यार्थी उपस्थित थे।

Previous articleSave Money With Paper Writing Services
Next articleराजपूत सभा होशियारपुर ने किया कन्या छात्राओं को पुरुस्कृत