दसूहा,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर एजुकेशनल सोसायटी की तरफ से स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट में एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन चौ.कुमार सैनी ने सोसायटी की बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि के.एम.एस कॉलेज में मेडिकल साइंस का विभाग शुरू किया जा रहा है। जिसका नाम भारत रत्न सविधान निर्माता बाबा सहिब डॉ.भीम राव अंबेडकर के नाम पर उनकी 130वीं जन्म शताब्दी के उपरांत रखा जाएगा। कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा इस विभाग में बैचलर ऑफ साइंस (मेडिकल लैब साइंस) के तीन वर्षीय डिग्री प्रोग्राम के साथ-साथ दो वर्षीय मास्टर ऑफ साइंस (माइक्रो बायोलॉजी) का कोर्स करवाया जायेगा। यह दोनो कोर्स समाज और क्षेत्र की मांग को देखते हुए प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर, डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी के सुझावों के अनुसार शुरू किए जा रहे हैं। इस डॉ.भीम राव अंबेडकर मेडिकल साइंस विभाग में दो अति आधुनिक मेडिकल लैब्स का निर्माण किया जा रहा है। कोविड-19 की महामारी में भी कॉलेज अपनी उन्नति और निर्माण प्रोग्राम जारी रखने की कोशिश कर रहा है। इस अवसर पर कॉलेज ट्रस्टी रिटायर प्रिंसीपल सतीश कालीया, कॉलेज के एचओडी राजेश कुमार, लखविंदर कौर पिंकी, लखविंदर कौर बेबी और संदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

Previous articleमदद के लिए आगे बढऩे वाले हाथ होते हैं रब के हाथ : विजय राणा
Next articleपंजाब की कैप्टन अमरेन्द्र सरकार हर फरंट पर हुई फेल सिद्ध : संदीप सैनी