कहा, धोने पड़ते हैं ब्लड बैंकों में रक्त की कमी से कई लोगों को अपनी जान से हाथ
दसूहा,(राकेश राणा):
आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी की तरफ से स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट द्वारा युवा कार्य विभाग पंजाब के दिशा निर्देशो के तहत सिविल अस्पताल दसूहा में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान कैंप लगाया गया। यह कैंप डॉ.दविंदर पूरी एस.एम.ओ, डॉ.हर्षप्रीत कौर ब्लड बैंक इंचार्ज दसूहा, हरदियाल सिंह, राजिंदर कौर सिविल अस्पताल तथा के.एम.एस कॉलेज के रेड रिबन क्लब के सहयोग से लगाया गया। प्रिंसिपल डॉ.शबनम कौर ने रक्तदान की महत्वता को बताते हुए कहा कि आज के समाज में रक्तदान को महादान समझा जाता है। आज भी हमारे देश मे रक्तदान करने वालों की कमी है और ब्लड बैंकों में रक्त की कमी होने के कारण कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोने पड़ते हैं। इस लिए हम सब को रक्तदान जरूर करना चाहिए। इस रक्तदान कैंप में 20 यूनिट रक्तदान किया गया। विद्यार्थियों को उत्साहित करने के लिए कॉलेज के एच.ओ.डी राजेश कुमार, रूमानी गोस्वामी, नविंद्र सिंह, सुखविंदर सिंह ने रक्तदान किया और विद्यार्थियों में नेहा, दीपक भाटिया, राजवीर सिंह, एकमजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, लवप्रीत सिंह, अभिषेक, रजत भाटिया, अनिकेत गंबल, रमनप्रीत कौर, गुरदीप सिंह, अब्बास मोहम्मद और रूपिंदर सिंह आदि ने रकदान कैंप में भाग लिया।