दसूहा,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर एजुकेशनल सोसाइटी की तरफ से स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट के श्रीमती मंजुला सैनी फैशन डिजाइनिंग विभाग में एक समारोह का आयोजन किया गया। करवाए गए सक्षिप्त समारोह में रिटायर प्रिंसीपल सतीश कालिया द्वारा आर.ओ वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया। यह वाटर कूलर के.एम.एस कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा किए फैशन शो की भरपूर कामयाबी पर उपहार के तौर पर दिया गया। चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी ने कहा कि इस विभाग के फैकल्टी मेंबर कड़ी मेहनत और लगन से इस विभाग को चला रहे हैं। इस विभाग की कामयाबी के कारण एम एस सी फैशन डिजाइन का नया कोर्स भी मैनेजमेंट द्वारा शुरू किया जा रहा है, जिसके दाखिले शुरू हैं। इस अवसर पर प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर, डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी और एच.ओ.डी राजेश कुमार द्वारा भी श्रीमती मंजुला सैनी फैशन डिजाइनिंग विभाग के फैकल्टी सदस्य व विद्यार्थियों को बधाई दी। समारोह में फैशन डिजाइनिंग विभाग के अमनप्रीत कौर, रजनीत कौर, किरणदीप कौर, संदीप कलेर, आईटी विभाग के लखविंदर कौर, सतवंत कौर, कुसुम लता, मनप्रीत कौर, एग्रीकल्चर विभाग के गुरिंदरजीत कौर, रमनप्रीत कौर, सूरज प्रभा, कॉमर्स विभाग के गुरजीत कौर, राजविंदर कौर, मेडिकल साइंस विभाग के रूमानी गोस्वामी, जगरूप कौर और नीलम आदि उपस्थित थे।

tekken 3 game download for pc

Previous articleਸੀਐਚੳਜ਼ ਆਪਣੀ ਡਿਊਟੀ ਇਮਾਨਦਾਰੀ ਅਤੇ ਸਮਰਪਿਤ ਭਾਵਨਾ ਨਾਲ ਕਰਨ : ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ
Next articleसंभावित बाढ़ों के लिए पुख़्ता प्रबंध यकीनी बनाऐ जाएँ: डिप्टी कमिश्नर