दसूहा,18 नवंबर(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी की तरफ से स्थापित के.एम.एस. कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट में प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने बताया कि लगभग आठ माह से लॉकडॉउन के बाद सरकार द्वारा कॉलेज और यूनिवर्सिटियों को खोलने के आदेशों अनुसार 16 नवंबर से कॉलेज खोले गए। जिससे के.एम.एस कॉलेज में विद्यार्थियों की रौनक लगनी शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को कॉलेज आने की मंजूरी है और फिलहाल 35 प्रतिशत विद्यार्थियों की संख्या है। विद्यार्थियों की कोरोना से सुरक्षा के लिए हर एक क्लास को सप्ताह में तीन दिन कॉलेज बुलाया गया है। कॉलेज में सरकार द्वारा दिए निर्देशों की पालन किया जा रहा है। कॉलेज में दाखिल होने से पहले विद्यार्थियों का तापमान चेक किया जाता है और उनके हाथ भी सैनिटाइज करवाए जाते हैं। बिना मास्क के कॉलेज के अंदर दाखिल होने की अनुमति नहीं है और समाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा जाता है।

Previous articleउठन दा वेला नाटक के माध्यम से किसानों को किया जागरूक-
Next articleजिला स्तरीय माइक्रो व स्माल इंटरप्राइजेज फेसिलीटेशन कौंसिल ने करीब 14 लाख रुपए के देरी से भुगतान के तीन मामलों का किया हल-