कहा, मोदी सरकार दे लोगों की समस्याओं की तरफ तुरंत ध्यान
दसूहा,(राजदार टाइम्स): केंद्र सरकार द्वारा एक बार फिर से आर्थिक पैकेज के नाम पर देश के लोगों को मात्र गुमराह किया गया है। इस बात का प्रगटावा आम आदमी पार्टी ट्रेड़ व आरटीआई विंग के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार रंजन जारी एक बयान में किया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी कोरोना के दौरान इसी तरह का पैकेज देने की घोषणा की गई थी जोकि मात्र ड्रामा ही साबित हुआ। उस पैकेज से भी आम नागरिक को कोई सुविधा नहीं मिली थी, मात्र ब्यानबाजी तक ही यह पैकेज सीमित होकर रह गया था। उस पैकेज से किसी भी वर्ग को कोई लाभ नहीं हुआ। उसी तरह यह आर्थिक पैकेज भी साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस समय देश की जनता महंगाई से जूझ रही है। जबकि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले बहुत लंबे-लंबे वादे किए थे और महंगाई से लोगों को राहत दिलाने की बात की थी। लेकिन आज महंगाई की मार से देश का हर नागरिक जूझ रहा है। हलात यह है कि खाने वाली चीजों के दाम आसमान को छू रहे हैं। देश का हर वर्ग चाहे गरीब हो या अमीर जा मिडिल क्लास बढ़ती हुई चीजों की मार झेल रहा है। खाने वाले तीनों के रेट आए दिन आसमान को छू रहे हैं उसी के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों ने भी आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। उन्होंने कहा कि देश में बे-रोजगारी लगातार बढ़ रही है। देश का पढ़ा-लिखा नौजवान भी दर-दर भटकने को मजबूर हो रहा है। इसलिए केंद्र सरकार को लोगों की समस्याओं की तरफ तुरंत ध्यान देना चाहिए।