कहा, किसानो की आवाज को कुचलने की हो रही है कोशिश, जिसे कतई भी नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
मुकेरियां,11 दिसंबर(राजदार टाइम्स): जबसे केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनी है। उस समय से केवल बड़े व्यापारियों एवं कॉरपरेट घरानो को फायदा पहुंचाने वाले फैसले अधिक लिए जा रहे है। हाल ही में केन्द्र सरकार द्धारा बनाए तीन कृषि बिलों का देश का किसान पिछले दो माह से विरोध कर रहा है, क्योकि इसमें अंबानी और अडानी जैसे बड़े कारोबारियों को लाभ पहुंचेगा। इन शब्दों का प्रगटावा करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तरसेम मिन्हास ने आज प्रैस को दिए व्यान मे कहा कि किसान संगठनों द्धारा जो अंबानी और अडानी व्यवसायों से संबंधित सामानों के बहिष्कार के आह्वान किया है। वह उसका समर्थन करते है तथा देश के लोगो से अपील करते है कि वह भी जिओ की सिम को बदल कर किसानो के संघर्ष में उनका साथ दे। मिन्हास ने कहा कि जिन के लिए सरकार कानून बनाने की बात कर रही है। जब वही किसान इस कानून को नहीं चाहता तो केंद्र सरकार को अपना अड़ियल रवैया छोड़ किसानो की मांग लेनी चाहिए। आज देश का किसान पढ़ा लिखा व समझदार है।vवह अपना भला बुरा अच्छी तरह समझता है, मगर केंद्र सरकार तानाशाही कर किसानो की आवाज को कुचलने की कोशिश कर रही है जोकि कतई भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Previous articleदशमेश गर्ल्ज कॉलेज मे करवाए गए ऑनलाइन मानवाधिकार विषय पर लेख रचना मुकाबले
Next articleएसपीएन कॉलेज के एमएससी फिज़िक्स छात्रों का यूनिवर्सिटी मैरिट में सातवां व दसवा स्थान