होशियारपुर, : केंद्रीय जेल होशियारपुर में स्थापित ओ.ओ.ए.टी क्लीनिक(ड्रग डी-एडिक्शन सैंटर) में काउंसलर संदीप कुमारी की ओर से सैमीनार लगाया गया। इस दौरान उन्होंने जेल के अंदर बंद बंदी जो नशे के आदी है, उनको इस आदत से बाहर आने के बारे में बताया गया। उन्होंने नशे के गंभीर नुकसान के बारे में भी बताया। सैमीनार के दौरान काउंसर संदीप कुमारी ने नशे के आदी बंदियों की मुश्किलें भी सुनी। इस सैमीनार के दौरान अतिरिक्त सुपरिटेंडेंट रमनदीप सिंह भंगू व सहायक सुपरिटेंडेंट सर्बजीत सिंह भी मौजूद थे।

Previous articleआने वाली हिंदी फिल्म भवाई रावण लीला पर रोक लगाने के लिए दिया पुलिस को ज्ञापन
Next articleपंजाब में चन्नी की नई कैबिनेट में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व, छह नए चेहरे