कृप्या हार्न न बजाए, सो रहा है प्रशासन : ढोसीवाल
कई महीनों से सीवरेज हो रहा है ओवर फलो
श्री मुक्तसर साहिब,(विपन कुमार मित्तल): शहर को स्थानीय जिला प्रबंधकिय कंप्लैकस व जिला कचहरी को जोडने वाली चक्क बीढ़ सरकार रोड ही मुख्य सडक़ है। इस सडक़ द्वारा प्रति दिन कई हजारों की संख्या में आम लोग अपनी विभिन्न मंजिलों पर पहुंचते हैं। इसी सडक़ पर सत्ता चला रही पार्टी के मौजूदा विधायक जगदीप सिंह काका बराड़, पूर्व विधायक, कई मौजूदा एवं पूर्व पार्षदों तथा चेयरमैनों की रिहायश है। इस सडक़ पर सेवा मुक्त तहसीलदार के निवास स्थान व बाबा खेतरपाल के मन्दिर के नजदीक पिछले कई महीनों से सीवरेज के दो चैंबरों में से गंदा पानी ओवर फलो हो रहा है। ओवर फलो होने से सीवरेज का गंदा पानी सडक़ व आस-पास के क्षेत्र में जमा हो गया है। इस बदबूदार पानी से नजदीकी निवासियों का जीवन कष्टमई हो गया है। मच्छर मक्खी की भरमार है, कभी भी महांमारी की शुरूआत हो सकती है। इतना ही नहीं सडक़ पर जमा हुए सीवरेज के पानी से धरती निचला हिस्सा बेहद कमजोर और खसता हो गया है। किसी भी भारी वाहन के गुजरने से यह हिस्सा जमीन के अंदर धस सकता है और बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है। समाज के भले व विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन के अध्यक्ष प्रसिद्ध समाज सेवक जगदीश राय ढोसीवाल के नेतृत्व में ईज.अशोक कुमार भारती, निरंजर सिंह रखड़ा, प्रदीप धुढिया, सेवा मुक्त ए.एफ.एस.ओ नंबरदार सुखबंस सिंह चाहल, कंवल प्रीत सिंह व नरिंदर काका फोटो ग्राफर पर आधारित उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने उक्त ओवर फलो हो रहे सीवरेज चैंबरों का दौरा किया। मिशन द्वारा उक्त स्थान का दौरा करने उपरांत प्रशासन एवं संबंधित विभाग के लाप्रवाह अधिकारियों और कर्मचारियों की निंदा की है। उक्त नेताओं ने कहा कि इस ओवर फलो कारण होने वाले किसी भी हादसे के लिए जिला प्रशासन व संबंधित विभाग सीधे तौर पर जिम्मेदार होगा। मिशन द्वारा मांग की गई कि उक्त ओवर फलो हो रहे चैंबरों की साफ-सफाई करवा कर गंदे पानी की निकासी तुरंत रोकी जाए। जानकारी देते हुए अध्यक्ष ढोसीवाल ने कहा कि शहर की समस्याओं के समाधान के लिए सो रहे प्रशासन को जगाने के लिए चाहे हार्न बजाने की मनाही है। परंतु उनकी संस्था समाज एवं शहर की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए प्रशासन को जगाने के लिए ‘अपील एवं मांग’ रूपी हारन जरूर बजाते रहेंगी।

Previous articleजबरन थोपे विकास फंड विरूद्ध पैंशनरों का गुस्सा सातवें आसमान पर : कर्मजीत शर्मा
Next articleपेंशन पर भी सरकार द्वारा टैक्स लगा देना पेंशनरों के हक्कों पर डाका : कमल खोसला