मुकेरियां,21 नवंबर(राजदार टाइम्स): आम आदमी पार्टी पूरी तरह से किसान संघर्ष का समर्थन करती है और 26 व 27 नवंबर को किसान संघर्ष के झंडे तले ही मुकेरियां से बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता दिल्ली जाएंगे। यह शब्द आप के वरिष्ठ नेता प्रो.जीएस मुल्तानी ने आप नेताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी संकट की आड़ में कृषि क्षेत्र को खत्म करने के लिए खुले बाजार, अनुबंध नीति और जमाखोरी कानूनों को लागू करके कृषि क्षेत्र को पूरी तरह से व्यावसायिक घरानों की गोद में फेंकने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त काले कानूनों के लागू होने से पंजाब का किसान निजी कंपनियों के बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएगा और कृषि क्षेत्र पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा। प्रो.मुल्तानी ने केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में 26-27 नवंबर को किसान संगठनों द्वारा दिल्ली की घेराबंदी के लिए दी गई काल के समर्थन की घोषणा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा जनता के हित के लिए लड़ती रही है और किसानों के संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर समर्थन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप गांव-गांव जाकर किसानों की सभाएं कर रही है। उन्होंने क्षेत्र के सभी किसानों से दिल्ली चलो अंदोलन में शामिल होने की अपील करते हुए किसान विरोधी कानूनों को निरस्त करवाने के लिए एकजुट होने को कहा ताकि पंजाब के कृषि क्षेत्र को बचाया जा सके। इस समय इंजीनियर सुच्चा सिंह हाजीपुर, अमरजीत सिंह छन्नी, मनजीत सिंह मुहद्दपुर, हरजीत सिंह सहोता ब्लॉक अध्यक्ष, अमित कुमार ब्लॉक अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में आप वलंटीयर उपस्थित थे।

Previous articleगोशाला कमेटी धूमधाम से मनाएगी गोपाष्टमी पर्व : नरेश पंडित
Next articleसर्दी व कोविड-19 बचाव के लिए सभी सम्पन्न व्यक्ति आए : अविनाश राय खन्ना