होशियारपुर,30 दिसम्बर(राजदार टाइम्स): केन्द्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि बिलों के विरोध में किसान मजदूर संघर्ष में अपना समर्थन देने हेतु फिजीकल एजुकेशन एंड स्पोर्टस एसोसिएशन पंजाब के अध्यक्ष परमजीत सिंह बैंस, उपाध्यक्ष हरमनदीप सिंह संधू, महासचिव इंन्द्रपाल सिंह ढिल्लों, संयुक्त सचिव, कोआर्डीनेटर परमिंदर सिंह, सुरजीत सिंह कंग मलकीयत सिंह की अध्यक्षता में एसोसिएशन ने कृषि बिलों के विरोध में किसानों व मजदूरों के लिए अपनी आवाज बुलंद की। पंजाब के विभिन्न जिलों से गुरनाम सिंह (रूपनगर), शिव चरन, भुपिंदर सिंह, कुलदीप सिंह, इंद्रजीत सिंह (संगरूर), शमशेर सिंह (मानसा), अवतार सिंह व गुरदेव सिंह (तरनतारन), तरसेम सिंह (मुक्तसर), जसविंदर सिंह (फिरोजपुर), जगदीप सिंह (फतेहगढ़ साहिब), अजीतपाल सिंह (लुधियाना), गुरजंट सिंह (बठिंडा), हरभजन सिंह, परमजीत सिंह, जगदीश सिंह, कुलविंदर सिंह, सतविंदर सिंह, हरविंदर सिंह, कुलदीप सिंह गोगा, जसवीर सिंह (होशियारपुर), प्रताप सिंह, नवदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, कर्मजीत सिंह, जगमीत सिंह, हरजीत कौर, बलजिंदर कौर, सुरिंदर कौर, अमृतपाल कौर (मोगा) सहित अन्य जिलों से भी कई पदाधिकारीयों ने अपना समर्थन संघर्ष कर रहे किसानों व मजदूरों को दिया। एसोसिएशन के सभी पदाधिकारीयों ने केन्द्र सरकार से किसानों की मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की। एसोसिएशन ने किसानों को आश्वासन दिलाया कि वे उनके साथ पूरे संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

Previous articleवर्ष 2021 में विकास में काफी प्रगति करेगा होशियारपुर: सुंदर शाम अरोड़ा
Next articleदिव्यांगजन को सुविधा प्रदान करने के लिए लगाया जाएगा विशेष कैंप: अपनीत रियात