किसानों की मांगो को जल्द से जल्द पूरा किया जाए : दुकानदार भाईचारा

गढ़दीवाला,7 दिसंबर(राजदार टाइम्स): मोदी सरकार की तरफ से पास किये गए काले कृषि कानूनों के खिलाफ जो समूह देश प्रदेश के किसान अपने हकको की माँग के लिए तकरीबन दो महीने से संगर्ष में जुटे हुए है। केंद्र द्वारा बिल रद्द न किये जाने के बाद अब किसानो को दिल्ली गए तकरीबन 13 दिन हो चुके है। जिसके बाद भी अभी केद्र सरकार द्वारा उनकी कोई सुध नही ली गयी। इस संघर्ष को ओर तेज करते हुए देश के समूह किसानों की तरफ से 8 नवंबर को आज बंद की काल दी गयी है । जिसको देखते हुए आज गढ़दीवाला मेन रोड मार्किट के दुकानदारो ने किसानों के हक़्क़ में केंद्र सरकार से जल्द से जल्द काले कानून रद्द करने की गुहार लगाई व पर्दर्शन किया। समूह दुकानदारो ने 8 नवम्बर को किसानों के हक़्क़ में दुकाने बंद रखकर किसानों के संगर्ष में समर्थन देने का फैसला लिया। कहा कि किसान ही दुकानदार की रीड है अगर देश का किसान ही खुश नही रहेगा तो दुकानदार का क्या हाल होगा। इस मौके पर दुकानदारो में महाराज करियाने वाले से रिषभ गुप्ता,बेहल टेलीकॉम के मालिक दिशांत बेहल,तरसेम साईकल स्टोर के मालिक जीवन वर्मा ,भाई मनदीप सिंह खालसा, बख्शीराम करियाने के मोनू ,अमृतसरी क्लॉथ हाउस से हरविंदर हैरी,विनय स्वीट्स,मॉडर्न टेलीकॉम के सुनील शर्मा, सत्कर्तार इलेक्ट्रॉनिक्स के मदन लाल गोगी,रमन शर्मा रांमा,मदनलाल करियाने वाले , कमल किशोर टी स्टाल,पब्लिक मेडिकल स्टोर,सनी टी स्टाल , सोनू फ़ोटो शॉप के मंगी , विमल कुमार ,पुष्प वेजीटेबल शॉप,किशोरी लाल कालू, लकी फ्रूट शॉप,युवा व्यापारी योगेश अग्रवाल,रमन पल्याल आदि मेन रोड मार्किट के समूह दुकानदार भाईचारा उपस्थित था । 

Previous articleਕਾਂਗਰਸ ਪਹਿਲੇ ਦਿਨ ਤੋਂ ਕਾਲੇ ਖੇਤੀ ਕਾਨੂੰਨਾਂ ਦੀ ਵਿਰੋਧੀ ਰਹੀ, ਜਦਕਿ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੀ ਸਹਿਮਤੀ ਨਾਲ ਲਾਗੂ ਹੋਏ ਸਨ ਇਹ ਕਾਨੂੰਨ : ਸੁਨੀਲ ਜਾਖੜ
Next articleयोगराज जैसे लोग बिके हुए हैं देश विरोधी ताकतों के हाथों में : अजय कुमार