सुजानपुर,(राज चौधरी): आम आदमी पार्टी के विधानसभा हलका सुजानपुर के प्रत्याशी ठाकुर अमित सिंह मंटू ने अपनी चुनावी मुहिम के तहत गांव दूनेरा, लेहरून, दहलोट आदि गांवों में तूफानी दौरे किए। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस मौके गांव लेहरून के पंचायत सदस्य प्रीतम सिंह, जोध सिंह, प्रीतम सिंह, समिति सदस्य कृष्णा कुमारी कांग्रेस पार्टी छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इसी प्रकार से गांव की सरपंच दर्शना देवी, समिति सदस्य मास्टर खजान चंद अपने समर्थकों समेत कांग्रेस छोड़ कर आदमी पार्टी में शामिल हुए। जबकि गांव दुनेरा से सुनील, जितेंद्र, बलविंदर सिंह, विवेक, विश्व कांग्रेस, छोडक़र आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इसके अलावा अलग-अलग गांवों के 50 परिवार कांग्रेस, भाजपा छोडक़र आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। ठाकुर अमित सिंह मंटू ने आम आदमी पार्टी का स्वरूपा डालकर सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने घर-घर रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन किसी को कोई नौकरी नहीं मिली जबकि 25 सौ रुपैया कांग्रेस ने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन किसी बेरोजगार नौजवान को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है। जिसके कारण पंजाब के नौजवानों में रोज की लहर है। उन्होंने कहा विधानसभा हलका सुजानपुर के विकास के लिए आम आदमी पार्टी को मतदान करके एक आम आदमी पार्टी को मौका दिया जाए। इस समय पर सिमरजीत कौर, बलकार पठानिया, ठाकुर साहब सिंह साबा, बाबा विशन शाह, करनैल सिंह गोसाईपुर, सोम राज, सुग्रीव सिंह, शमशेर सिंह बिट्टू, रूप लाल साथी, बलवंत सिंह, पूर्व सरपंच गुरनाम सिंह, दर्शन लाल, बलविंदर जसरोटिया, गौतम सिंह अंजू बाला उपस्थित थे।

Previous articlehttps://youtu.be/CP8HJ6YQn3U
Next articleसतगुरु श्री रविदास सभा द्वारा निकली गई शोभा यात्रा