पठानकोट,(राज चौधरी): विधानसभा क्षेत्र पठानकोट से कांग्रेस प्रत्याशी अमित विज द्वारा वार्ड नंबर-30 में चुनाव प्रचार के चलते दौरा किया गया। जिसमें उनके साथ मेयर पन्ना लाल भाटिया, कांग्रेस वरिष्ठ नेता आशीष विज व अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। अमित विज के वार्ड में पहुंचते ही स्थानीय लोगों की ओर से फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया गया। उपरांत अमित विज ने पार्टी की नीतियों प्रति लोगों को अवगत करवाते हुए कहा कि वह लोगों के आभारी हैं, जो उनका मान सम्मान यहां आने पर कर रहे है। उन्होंने कहा कि लोग अगर एक बार उन्हें दोबारा मौका देंगे तो वह पठानकोट क्षेत्र को पहले से ओर ज्यादा डिवेलप करेंगे और युवा पीढ़ी के लिए नए-नए रोजगार के अवसर भी पैदा करेंगे। वोट अपील करते हुए अमित विज ने कहा कि लोग 20 फरवरी को कांग्रेस के चिन्ह वाला बटन दबाकर कांग्रेस पार्टी को विजय बनाए। भाजपा और आप पार्टी के नेता सिर्फ दिखावा करते है क्योंकि उन्होंने जनता हित में एक भी कार्य नहीं किया है। इसलिए लोग इनके झूठे वायदों को दरकिनार करते हुए कांग्रेस पार्टी को क्षेत्र में बड़े बहुमत से जीत दिलाएं ताकि शहर और लोगों की समस्या का समाधान हो सके। कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो जनता हित में दिन रात मेहनत कर रही है।