शीघ्र ही क्षेत्र में निराश नेताओं व कार्यकर्ताओं को किया जाएगा इकट्ठा
भंगाल,(राजदार टाइम्स):
किसी भी पार्टी का आधार जमीनी स्तर के नेता व कार्यकर्ता हैं। जोकि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए दिन-रात काम करते हैं। जिनका सम्मान किया जाना बहुत ही जरूरी है, लेकिन क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के लिए कड़ी मेहनत करने वाले समर्पित नेताओं तथा कार्यकर्ताओं का सम्मान ना होने के कारण उक्त निराश कार्यकर्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह शब्द वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं सैनी यूथ फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत सिंह ढ़ाडेकटवाल ने कहे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी सत्ताधारी परिवार तक ही सीमित होकर रह गई है। पार्टी के लिए कड़ी मेहनत करने वाले नेताओं की कोई भी सुनने वाला नजर नहीं आ रहा। कांग्रेसी नेताओं को अपने स्तर पर लोगों से काम करवाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि सरकारी कार्यालयों में भी उक्त नेताओं और कार्यकर्ताओं की समस्याओं को नहीं सुना जा रहा। साथ ही पार्टी स्तर पर भी कार्यकर्ताओं की भावनाओं की बड़े स्तर पर अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन नेताओं और कार्यकर्ताओं और उनसे जुड़े लोगों की समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है। जिन्होंने पार्टी को मजबूत किया है जोकि गांव-गांव, घर-घर जा संपर्क के माध्यम से पार्टी को मजबूत कर रहे हैं। जिसके चलते क्षेत्र में निराश एवं नाराज नेताओं और कार्यकर्ताओं की जलदी ही इकट्ठा किया जाएगा। उन्होंने चिंता प्रक्ट की कि यदि कांग्रेस पार्टी के नेताओं की हालत ऐसी ही रही तो आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता बलविंदर मांगट भी उपस्थित थे।

Previous articleप्रवासी भारतीयों के परिवारों की मदद के लिए केन्द्र सरकार वचनबद्घ : अविनाश राय खन्ना
Next articleफ्यूचर टीच इंस्टीट्यूट भंगाला में मनाया बैसाखी महोत्सव