कहा, पार्टी मेरे छोटे-छोटे बच्चों पर तरस खाए
चंडीगढ़,(राजदार टाइम्स ब्यूरो):
पंजाब कांग्रेस में प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट के बाद बवाल बचा हुआ है। फिरोजपुर ग्रामीण सीट से कांग्रेस विधायक सत्कार कौर की टिकट काट दी गई। इसका पता चलने पर उनके पति जसमेल सिंह लाड्डी गहरी कैमरे के सामने फूट-फूटकर रो पड़े। जसमेल ने कहा कि पार्टी हमेशा गरीब की कुर्बानी देती है। उनसे पूछा गया कि वह पार्टी से टिकट के लिए कहेंगे तो जसमेल ने कहा कि वह तो सिर्फ विनती कर सकते हैं। बाकी तो पार्टी ने देखना है। उन्होंने कहा कि मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं, कांग्रेस को उन पर तरस करना चाहिए। मैंने बहुत मेहनत की, यह पार्टी को देखना चाहिए।
कांग्रेस में 4 सीटों पर बगावत
पंजाब में दूसरी लिस्ट के बाद कांग्रेस में बगावत हो रहा है। इनमें सुनाम से दामन थिंद बाजवा, साहनेवाल से सतविंदर कौर बिट्टी, खरड़ से जगमोहन कंग और समराला से अमरीक ढिल्लो ने बगावती तेवर दिखाए हैं। इससे पहले बॉलीवुड स्टार सोनू सूद की बहन मालविका सूद को टिकट देने के खिलाफ कांग्रेस के सिटिंग विधायक हरजोत कमल भाजपा जॉइन कर चुके हैं। श्री हरगोबिंदपुर में भी सिटिंग विधायक हरविंदर सिंह लाडी भी नाराज चल रहे हैं।