गांव बरिंगली में की घर घर केजरीवाल मुहिम की शुरूआत
तलवाड़ा,(राजदार टाइम्स):
नजदीक के गांव बरिंगली में भी घर-घर केजरीवाल मुहिम की शुरूआत आप कार्यकर्ता संजय रंजन द्वारा शुरू की गई। कंड़ी क्षेत्र के गांव बरिंगली में आम आदमी पार्टी के ट्रेड व आरटीआई विंग के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार रंजन द्वारा घर-घर केजरीवाल मुहिम की शुरुआत पूर्व सर्कल इंचार्ज रजनीश शर्मा तथा सुरेश कुमार के नेतृत्व में आरंभ की। आप कार्यकर्ताओं द्वारा गांव की महिलाओं, नौजवानों तथा बुजुर्गों के साथ एक बैठक की तथा आप नी नीतियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक में संजय रंजन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में किए जा रहे विकास के कार्यों संबंधी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब पंजाब के लोग भी दिल्ली की तरह पंजाब में भी विकास के कार्य चाहते हैं तथा पंजाब की कांग्रेस सरकार से जल्द से जल्द छुटकारा पाकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाना चाहते हैं। पंजाब की जनता कांग्रेस की गलत नीतियों से परेशान हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग चाहते हैं कि जिस तरह दिल्ली के लोगों को केजरीवाल की नीतियों के कारण बिजली-पानी के बिलों में राहत मिली, अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के प्रबंध हुए। ठीक उसी तरह की सुविधाएं उन्हें भी पंजाब में मिले। इसलिए पंजाब की जनता अब बड़ी ही बेसब्री से चुनावों का इंतजार कर रही है और पंजाब में कांग्रेस का तख्ता पलटने का मन बना चुकी है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जो घर-घर केजरीवाल मुहिम कार्यकर्ताओं को साथ लेकर शुरू की है। उसके तहत घर-घर पहुंचने की कोशिश की जा रही है। इस समय पर भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व लोग उपस्थित थे।

Previous articleमुगल बादशाह बहादुरशाह जफर की पड़पोत्र वधु पहुॅची बागपत
Next articleजिले में कोविड बचाव संबंधी वैक्सीनेशन की दी जा चुकी हैं 60 हजार डोजें : अपनीत रियात