होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): कांग्रेस इधर-उधर की बातें करके अपना और जनता का समय बरबाद न करे और यह बताये कि पंजाब के मुख्यमन्त्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे से 10 करोड़ नगद और 56 करोड़ की अचल सम्पति के कागज़ कहां से आये। कांग्रेस अपने आप को दूध का धुला जनता में पेश न करे। इसकी आंच मुख्यमन्त्री तक पहुुंचने वाली है। यह विचार जि़ला संघर्ष कमेटी की मीटिंग में जि़ला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने व्यक्त किये। कर्मवीर बाली ने कहा कि कांग्रेस किस तरह विरोधियों से धक्का कर रही है, इसका ताज़ा उदाहरण उस समय मिला जब पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मोंटी पासी के घर पुलिस तलाशी लेने पहुंची और बिना सर्च वारंट के तलाशी लेने पर कुछ नही मिला और पुलिस को मानना पड़ा कि उन पर राजनीतिक दवाब है। कर्मवीर बाली ने कहा कि जिन लोगों ने पुलिस पर दवाब बना कर भेजा था उन पर चुनाव कमिशन सख्त कारवाई करे और पंजाब में धक्काशाही बन्द की जाये। इस अवसर पर नीरज शर्मा, नरेश कुमार, रवि कुमार, आदि शामिल थे। 

Previous articleभाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पठानकोट से प्रत्याशी अश्वनी शर्मा द्वारा किए जा रहे हैं तूफानी दौरे
Next articleविधायक अनिल विज से नाराज नितिन लाडी तथा अन्य कांग्रेसियों पठानकोट के विभिन्न वार्डों में किया दौरा