बच्चों को किया गया स्कूल में सम्मानित
दसूहा,(राजदार टाइम्स)
: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए कक्षा आठवीं के परीक्षा परिणामों में सरकारी मिडल स्कूल गांव उस्मान शहीद का नतीजा सौ प्रतिशत रहा। इन परीक्षा परिणामों की जानकारी देते हुए स्कूल की इंचार्ज श्रीमती मनजिंदर कौर ने बताया कि जसकरण कौर ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पहला स्थान, जसविंदर कौर व आस्मीन खातून ने 92.16 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान तथा मानसी कल्याण ने 89.5 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त करके अपने स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर स्कूल इंचार्ज मनजिंदर कौर तथा समूह स्टॉफ ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। स्कूल इंचार्ज मनजिंदर कौर सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों की लगन और परिश्रम का ही परिणाम है। इस अवसर पर संजीवनजीत कौर, रजनीश कुमार, बक्शो आदि के अलावा स्कूल स्टाफ भी उपस्थित था।

Previous articleचुनाव आचार संहिता खत्म होने के तुरंत बाद शुरू होगा जालंधर-होशियारपुर-चिन्तपुर्णी सड़क का निर्माण कार्य: ब्रम शंकर ज़िम्पा
Next articleदसूहा-हाजीपुर सड़क का नाम सरदार जस्सा सिंह रामगढ़िया के नाम पर होगा, मुख्यमंत्री ने जस्सा सिंह रामगढ़िया के 300वें जन्मदिवस के मौके पर किया ऐलान