होशियारपुर, : अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास)-कम-रिटर्निंग अधिकारी 41-उड़मुड़ दरबारा सिंह रंधावा की ओर से आज एस.एस.टी, एफ.एस.टी, वी.ए.टी. ए.ई.ओ, वी.वी.टी, शिकायत, सी-विजल, सिंगल विंडो टीम, आई.टी इनकोर, पोस्टल बैलेट पेपर्स, ई.टी.बी.पी.एस, एम.सी.सी, ई.वी.एम, स्वीप आदि टीमों को विस्तापूूर्वक ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने सभी टीमों को निष्पक्ष व निष्ठा के साथ चुनावी ड्यूटी करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर ए.डी.ओ. हरप्रीत सिंह की ओर से सवालों के जवाब भी दिए गए। ट्रेनिंग के दौरान भूषण कुमार शर्मा, हरप्रीत सिंह, रमन कुमार भी उपस्थित थे