स्कूल में किया गया श्रद्धांजलि समारोह आयोजित
दसूहा,16 दिसंबर(राजदार टाइम्स): क्षेत्र के मसीहा, महान दानी, सच्चे समाज सेवी पण्डित जगदीश चन्द्र की पुण्यतिथि पर एसवी जेसी डीएवी पब्लिक स्कूल में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं रिजनल ऑफिसर अलोक बेताब के निर्देशानुसार श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम हवन-यज्ञ किया गया तत्पश्चात पुण्यात्मा जगदीश चन्द्र को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। रोहित सलारिया ने पं.जगदीश चन्द्र के जीवन और कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रईस तो बहुत लोग होते हैं मगर पण्डित जी जैसे लोग समाज में कम ही होते हैं जो नि:स्वार्थ भाव से समाज सेवा करते हैं। उन्होंने दसूहा में स्टेट बैंक खोलने के लिए भवन बना कर दिया। उन्होंने टेलीफोन विभाग के उप मंडल अधिकारी का कार्यालय खुलवाया। उनकी सबसे बड़ी क्षेत्र को देन है कि जेसी डीएवी कॉलेज खुलवाना तथा अपनी पत्नी सुशीला वती के नाम पर एसवी जेसी डीएवी पब्लिक स्कूल की स्थापना की। इन शैक्षिक संस्थानों से शिक्षा प्राप्त कर लाखों छात्र-छात्राएं देश-विदेश में क्षेत्र का नाम रौशन कर रहे हैं। पंडित जी द्वारा शिक्षा, समाज तथा अन्य क्षेत्रों में किए गए सराहनीय कार्यो को देखते हुए सन 1988 में पंजाब सरकार द्वारा इन्हें पुरस्कृत किया गया। सादा जीवन उच्च विचार को चरितार्थ करते हुए दसूहा के इस मसीहा ने 11 दिसंबर 1996 को इस नश्वर संसार को अलविदा कहा। हमारी उनको सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बताए मार्ग पर चलते हुए विद्यालय और समाज की प्रगति के लिए सदैव प्रयासरत रहे। इस अवसर पर अभिमन्यु कुमार, पंकज जम्वाल, शशि भूषण, दिनेश ठाकुर, मनोहर आर्य, अनिता रत्न, दुर्गेश नंदिनी, कीर्ति देवी, रजनी सैनी, कुलदीप, प्रिया, सुनील कुमार, सुभाष चंद्र, सतवंत सिंह, नरेन्द्र कौर, राजविंदर कौर, निशा शर्मा आदि भी उपस्थित थे।

Previous articleश्री राजपूत करणी सेना के अमन डडवाल कंडी क्षेत्र के अध्यक्ष नियुक्त
Next articleकांग्रेस के इशारे पर कर रहे हैं संबंधित अधिकारी लोकतंत्र की हत्या : संजीव मन्हास