सुशीला वती की पुण्यतिथि पर करवाया गया हवन यज्ञ

दसूहा,(राजदार टाइम्स): एसवी जेसी अर्थात सुशीला वती, जगदीश चन्द्र डीएवी पब्लिक स्कूल में सुशीला वती की पुण्य-तिथि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं रिजनल ऑफिसर अलोक बेताब के निर्देशानुसार रोहित सलारिया व अभिमन्यु कुमार के नेतृत्व में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम हवन-यज्ञ किया गया तत्पश्चात पुण्यात्मा सुशीला वती को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। जगदीश चन्द्र धर्मार्थ ट्रस्ट की सदस्या श्रीमती आशा कश्यप जी विशेष रूप से उपस्थित थीं तथा उन्होंने विद्यालय को 21 हजार रूपए जेसी धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से भेंट किए। सुशीला वती के व्यक्तित्व और समाज उत्थान के लिए किए गए पुण्य कार्यों पर प्रकाश डाला गया। सुशीला वती ने पंडित जगदीश चन्द्र द्वारा क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए कॉलेज तथा विद्यालय खुलवाने में भरपूर सहयोग दिया। विद्यालय की स्थापना तो सुशीला वती के नाम पर ही की गई। सुशीला वती ने पंडित जगदीश चन्द्र द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए किए गए पुण्य कार्यों में उनका भरपूर सहयोग दिया। उनके द्वारा स्थापित शिक्षण संस्थानों से शिक्षा प्राप्त कर लाखों छात्र-छात्राएं देश-विदेश में क्षेत्र को गौरवान्वित कर रहे हैं। शास्त्रों में भी कहा गया है कि सबसे बड़ा दान विद्या का दान होता है। इस लिए उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बताए मार्ग पर चलते हुए विद्यालय को ऊंचाइयों के शिखर पर पहुंचाने में प्रयासरत रहे। इस अवसर पर रोहित सलारिया, अभिमन्यु कुमार, पंकज जम्वाल, अनुपम पाराशर, अनिता रत्न, दुर्गेश नंदिनी, कीर्ति देवी, कमला कुमारी, रजनी सैनी, सुरिंदर कौर, नीलम, दीपक कुमार, शशि भूषण, दिनेश ठाकुर, मनोहर आर्य, रिशु, पूजा, रंजना शर्मा, सुमन, रजनी उप्पल, सीमा डाबर, अनीता धीर, मंजुला गंभीर, दीप शिखा, किरण बाला, सुभाष चन्द्र, सुनील कुमार, इंदु शर्मा, सतवंत सिंह आदि भी उपस्थित थे।

Previous articleशिक्षार्थियों को कोविड 19 से बचाव संबंधी सावधानियां अपनाने की दी गई जानकारी
Next articleसखी वन स्टाप सैंटर में मनाई गई नवजन्मी बच्चियों की लोहड़ी