मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय में प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा की अध्यक्षता में कॉलेज के वूमेन सेल, एन.एस.एस विंग तथा नगर परिषद के संयुक्त तत्वाधान से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से बचने के लिए भारत सरकार की ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव जागरूकता अभियान’’ के अंतर्गत 4 से 10 अक्टूबर तक आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से बचने के लिए जागरूकता कैंप का आयोजन कॉलेज के सेमिनार हॉल में किया गया।

कॉलेज वूमेन सेल की इंचार्ज डॉ.सोनिया शर्मा ने आए हुए अतिथियों के स्वागत और विषय की रूपरेखा के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया। इस कार्यक्रम में नगर परिषद मुकेरियां के सी.एफ दीपक कुमार व इंस्पेक्टर लाल चंद विशेष रूप से उपस्थित हुए। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों तथा युवाओं में सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने के प्रति जागरूकता पैदा करना और इसे एक सार्वजनिक आंदोलन के रूप में विकसित करना है। इंस्पेक्टर लाल चंद ने सिंगल यूज प्लास्टिक को कम करने के लिए किए जाने वाले कार्यों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्लास्टिक किस प्रकार प्राकृतिक संसाधनों के लिए एक विशेष खतरे के रूप में उभर रहा है। सी.एस दीपक कुमार ने सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में एन.एस.एस विभाग के को-ऑर्डिनेटर डॉ-समीर महाजन ने धन्यवाद किया। विद्यार्थियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ.अशोक चौधरी, डॉक्टर जसविंदर सिंह, प्रो.रेखा, डॉक्टर चंद्रशेखर, प्रो.बिक्रमजीत, प्रो.सीमा विशेष रूप से उपस्थित रहे।