मुकेरियां,16 दिसंबर(राजदार टाइम्स): 12 पंजाब बटालियन के निर्देशानुसार चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के कार्यक्रम को मनाते हुए स्वामी प्रेमा नंद महाविद्यालय ने स्वच्छता अभियान से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में पांच विद्यालय व महाविद्यालयों के 128 छात्रों ने प्रतिभा गिताली। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने बताया कि इन परिणामों में एस.पी.एन कॉलेज की एन.सी.सी छात्रा गीतांजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दसूहा के अर्जुन ठाकुर एवं बेगमपुर कमलूह की छात्रा आकांक्षा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ एस.पी.एन कॉलेज की छात्रा लवजीत कौर, साहिल चौधरी व सर्व हितकारी स्कूल बंजरबाग, होशियारपुर के छात्र दीपक ने इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। एन.सी.सी छात्रों के इस प्रतियोगिता में उत्साह को देखते हुए प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने सभी एन.सी.सी छात्रों को बधाई दी एवं इसी प्रकार से एन.सी.सी की गतिवधियों में प्रतिभागिता लेने के लिए भी उन्हें प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता के संयोजक और एनसीसी इंचार्ज डॉ.गोपी शर्मा ने कॉलेज मैनेजमेंट, प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा, 12 पंजाब बटालियन व उससे संबद्ध ए.एन.ओ का भी इस कार्यक्रम में विशिष्ट सहयोग देनें के लिए धन्यवाद किया।

Previous articleजिले की 40 औद्योगिक इकाइयों की ओर से 197 पदों के लिए मौके पर ही की जाएगी भर्ती : अपनीत रियात
Next articleभाजपा राष्ट्रीयध्यक्ष व पश्चिम बंगाल प्रभारी पर बंगाल में हमला लोकतंत्र की हत्या : अविनाश राय खन्ना