मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप में छात्र हित को देखते हुए ऑनलाईन लघु स्किल डेवलपमेंट कोर्स प्रारंभ किए हैं। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते भिन्न-भिन्न शैक्षणिक बोर्डों द्वारा कक्षा +2 कक्षा की परीक्षाएं विलंबित कर दी गई है। विधार्थियों के भविष्य को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन समिति के मार्गदर्शन में छात्र हित एवम् समाज हित में यह निर्णय लिया गया है कि कक्षा +2 के छात्रों के लिए मुफ्त शॉर्ट टर्म स्किल डेवलपमेंट कोर्स शुरू किए जायेंगे। जिससे छात्र अपने बहुमूल्य समय का सद्पयोग कर सके। इन शॉर्ट टर्म कोर्स में इंग्लिश स्पीकिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, कम्प्यूटर फंडामेंटल, ई-बिजनेस और फेशन डिजाइन जैसे बहू उपयोगी कोर्स प्रारम्भ किए जा रहे हैं। यह कोर्स 15 दिनो की अल्पावधि के होंगे। जिसमे किसी भी संस्था का कोई भी विधार्थी इस कोर्स मे नि:शुल्क दाखिला ले सकता है। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ कक्षा 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए ऑनलाइन इंट्रोडक्टरी क्लासेज भी 22 अप्रैल से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

Previous articleलोग बिना वजह घर से बाहर ना निकलें : पार्षद सीमा मेर
Next articleपठानकोट, जम्मू राष्ट्रीय मार्ग पर लोगों ने लगाया एक घंटे तक जाम