मुकेरिया,12 दिसंबर(राजदार टाइम्स): पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ द्वारा घोषित किए एमएससी के चौथे सेमेस्टर में स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय ने शानदार परिणाम दिखाते हुए पूरे होशियापुर जिले में अपनी सफलता का परचम लहराया है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने छात्रों को उनके कठोर परिश्रम के लिये बधाई देते हुए कहा कि इन परिणामों में कॉलेज की एम.एस.सी फिज़िक्स चौथे सेमेस्टर के दो छात्रो ने यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है। जोकि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इनमें भूमिका बाली ने 82.6 प्रतिशत अंको के साथ यूनिवर्सिटी मैरिट लिस्ट में सातवां स्थान तथा कालेज में प्रथम स्थान किया। वहीं प्रीति ने भी 81.7 प्रतिशत अंकों के साथ दसवां स्थान एवं कॉलेज में दूसरा स्थान प्राप्त किया।इसी के साथ 76.65 प्रतिशत अंकों के साथ उर्वशी ने कॉलेज में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि एमएससी फिज़िक्स विभाग इससे पहले भी मैरिट स्थान प्राप्त करता आया है। विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता के लिए कॉलेज प्रबंधकीय  समिति एवं कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने फिज़िक्स विभाग के अध्यक्ष  प्रो.अरुण कुमार, प्रो.नारायण सिंह, डॉ.दीपिका शर्मा, प्रो.अरविंद सिंह चौहान, डॉ.अशोक चौधरी व अन्य विभागीय अध्यापकों के साथ-साथ मेधावी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को भी विशेष रूप से बधाई दी।

Previous articleकेंद्र सरकार कर रही है तानाशाही वाला व्यवहार : तरसेम मिन्हास
Next articleप्लास्टिक की थैली का करें बहिष्कार: दिव्यांशु भोला