मुकेरियां,26 दिसंबर(राजदार टाइम्स): पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ द्धारा घोषित किए एम.एस.सी गणित के चौथे सेमेस्टर में स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय ने शानदार परिणाम दिखाया है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने छात्रों को उनके कठोर परिश्रम के लिये बधाई देते हुए कहा कि इन परिणामों में कॉलेज की एम.एस.सी गणित के चौथे सेमेस्टर के छात्र शुभम ने 89.55 प्रतिशत अंको के साथ पी.यू मैरिट में नौवां स्थान व कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रियंका मन्हास ने भी 86.4 प्रतिशत अंकों के साथ कॉलेज में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ 75.6 प्रतिशत अंकों के साथ श्वेता ने कॉलेज में तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता के लिए कॉलेज प्रबंधकीय समिति एवं कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो.पीके सिंगला, प्रो.अमित भाटिया, प्रो.सुखविन्दर कुमार, प्रो.सुखपाल सिंह व अन्य विभागीय अध्यापकों के साथ-साथ मेधावी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को भी विशेष रूप से बधाई दी।

Previous articleशहीदों के बलिदानोंं के स्वरूप हम आज़ादी का सुख भोग रहे हैं : सुंदर शाम अरोड़ा
Next articleप्रभू ईसा मसीह ने दिया प्रेम, सौहाद्र्र, अहिंसा और सहिष्णुता का संदेश : विधायक मिक्की डोगरा