मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय के दो छात्र भारत सरकार द्वारा संचालित खेलो इंडिया प्रतियोगिता में चयनित किए गए हैं जोकि इस क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण है। जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने बताया कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पिछले दिनों (14 से 16 मार्च 2022 तक) आयोजित नॉर्थ-जॉन इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप में कॉलेज की छात्रा महिकदीप कौर ने तृतीय स्थान और प्रभजोत सिंह चौथे स्थान पर रहे। इसी के फलस्वरूप इन दोनों छात्रों का चयन भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे खेलो इंडिया में हुआ है। कॉलेज के दोनों छात्र बेंगलुरु में होने वाली आगामी प्रतियोगिताओं में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की टीम के लिए खेलेंगे। महकदीप कौर को विश्वविद्यालय द्वारा 20 हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया गया। कॉलेज की प्रबंधन समिति एवं कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ कॉलेज के स्पोट्र्स विभाग को भी बधाई दी और बेहतर भविष्य की कामना भी की। शारिरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ.चंद्र शेखर द्वारा भी कॉलेज प्रबंधन समिति और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा का धन्यवाद किया गया।