पौधारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए व्यक्तिगत तौर पर स्वयंसेवक बनना होगा : कुलदीप मेहरा
चंडीगढ़़,(केजी शर्मा): मेहरा एनवायरमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में पंडित मोहनलाल सनातन धर्म पब्लिक स्कूल सेक्टर 32 में पौधारोपण कर विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। मेहरा एनवायरमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में पंडित मोहन लाल सनातन धर्म पब्लिक स्कूल, सेक्टर 32 चंडीगढ़ के स्कूल में रुद्राक्षरोपण कर विश्व पृथ्वी दिवस 2022 मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर एसडी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका शर्मा ने मेहरा एनवायरमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक कुलदीप मेहरा की उपस्थिति में कईं रुद्राक्ष एवं कपूर के पवित्र पौधे रोपे। इस उपलक्ष्य पर स्कूल के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर जयंत अत्रे और वीरेंद्र सिंह पठानिया सहित एनएसएस के स्वयं सेवकों ने भाग लिया। इस पौधारोपण में स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका शर्मा ने कहा कि हमें पौधारोपण कार्यक्रमों में जरूर शामिल होना चाहिए। जहां तक संभव हो रुद्राक्ष, तुलसी, पीपल, बरगद और कपूर जैसे स्वदेशी एवं पवित्र पौधें लगाये। लोगों को पेड़-पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना होगा क्योंकि कहीं न कहीं प्रकृति भी हमें पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और अन्य विषयों के बारे में सोचने के लिए सचेत कर रही हैं।
वहीं कुलदीप मेहरा ने बताया कि हमें पौधारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए व्यक्तिगत तौर पर स्वयंसेवक बनना होगा। उन्होंने बताया कि पृथ्वी दिवस की शुरुआत अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने 22 अप्रैल 1970 में की थी। उस वर्ष हर समाज, वर्ग और क्षेत्रों के 20 मिलयन से अधिक लोगों ने इस आयोजन में भाग लिया था। आज विश्वभर से करीब 200 देश पृथ्वी दिवस मना रहें है उन से संबंधित क्रियाओं में भाग ले रहें है। इसलिए आज हमनें एसडी पब्लिक स्कूल सेक्टर-32 में और सेक्टर 24 चंडीगढ़ में रुद्राक्ष एवं कपूर के कईं पौधें लगवाये।