दसूहा,(राजदार टाइम्स): बुधवार देर रात लगभग दस बजे मंदिर में रोटी न खाने पर एक सिरफिरे ने पुजारी की चाकू मारकर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने यह कबूल किया कि उसे भूख लगी थी और पुजारी ने उसे रोटी नहीं खाने दी, जिस पर उसे गुस्सा आ गया तो तैश में आकर उसने चाकू से वार करके पुजारी की हत्या कर दी। पुजारी की पहचान अखिलेश पांडे (35) के रूप में हुई है। मृतक मध्य प्रदेश के जिला सागर का रहने वाला था, तथा पिछले लम्में समय से वह मिट्टी पुट खुई मन्दिर में परिवार के साथ मन्दिर में ही रहता था। उधर पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान सुरिदर कुमार उर्फ शिदा पुत्र शंकर दास निवासी पुराना कर्मचारी मोहल्ला दयानंद माडल स्कूल शराफा मोहल्ला निवासी दसूहा, हाल निवासी गांव बोपराई के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे दोपहर के समय गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस कप्तान कुलवंत सिंह हीर ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने पर दसूहा पुलिस मुस्तैद हो गई थी। पुजारी की पत्नी राणू ने बताया था कि बुधवार को रात लगभग दस बजे एक आदमी ने खुले गेट पर दस्तक दी थी। फिर उस आदमी ने उससे रोटी खाने की बात कही। रात होने का हवाला देकर उसके पति ने गेट बंद करना शुरू किया, जिस पर आरोपित ने उस पर चाकू से वार कर दिया। चीख सुनने पर जब वह मौके पर पहुंची तो उसका पति अखिलेश लहूलुहान था। छाती पर चाकू से वार किए गए थे। जिसे तुरंत ही अस्पताल में ले जाया गया, जहा से उसकी हालात देखते हुए उसे जालंधर रैफर कर दिया जहां कुछ ही देर में पुजारी अखिलेश ने दम तोड़ दिया। जिला पुलिस कप्तान कुलवंत सिंह हीर ने बताया कि वीरवार सुबह पुलिस ने आरोपित को दसूहा के पास ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Previous articleलीगल मैगा सर्विस कैंप, लोगों को मौके पर दिया जाएगा अलग-अलग विभागों की सुविधाओं का लाभ: अपराजिता जोशी
Next articleਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੈਜਿਸਟਰੇਟ ਨੇ ਵਾਰਡ ਅਟੈਂਡੈਟਾਂ ਦੀ ਭਰਤੀ ਪ੍ਰੀਖਿਆ ਸਬੰਧੀ ਪ੍ਰੀਖਿਆ ਕੇਂਦਰਾਂ ਦੇ 100 ਮੀਟਰ ਘੇਰੇ ਅੰਦਰ ਧਾਰਾ 144 ਲਗਾਉਣ ਦੇ ਹੁਕਮ ਕੀਤੇ ਜਾਰੀ