होशियारपुर,17 नवम्बर ( वर्मा ):- एंटी कोरोना टास्क फोर्स महिला विंग की अध्यक्ष लखविंदर कौर व उनकी होशियारपुर की टीम द्वारा आज दीपावली के दिन होशियारपुर के हर उस जरूरत मंद को कम्बल वितरण करने की मुहिम छेड़ी गई। जिसमें होशियारपुर के हर उस जरूरत मंद को कम्बल दिए गए जिसकी उन्हें जरूरत थी। लखविंदर कौर ने बताया कि गरीबों असहायों को भीषण ठंड से बचने के लिए एन जी ओ एंटी कोरोना टास्क फोर्स के बैनर तले हर महीने 20 कम्बल बांटने का निर्णय लिया गया हैं। इन दिनों भीषण ठंड के पड़ने के कारण गरीबों असहायों को राहत दिलाने की मंशा से संस्था ने निजी प्रयासों जिससे गरीबों को राहत मिल सके, साथ ही गरीबों को मकर संक्राति की खुशियों के साथ मिल जुलकर पर्व का आनंद उठाया जा सके। इस मौके पर एंटी कोरोना टास्क फोर्स की जिला अध्यक्ष महिला विंग लखविंदर कौर,डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट जसविंदर सिंह, योगिता कालिया, बलविंदर कौर एक्स एम सी, हरजिंदर पाल,नीतू, नीरज, सोनू बाला, बलविंदर कौर, शालू, पुनिता धीमान, व परनीता।

Previous articleउत्तर प्रदेश व केन्द्र सरकार को दिया नोटिस सुप्रीम कोर्ट ने-
Next articleआतंकवादी हमले का प्रयास दिल्ली में, पुलिस की चौकसी से हुए दो आतंकी ग्रिफ्तार