होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): जिला रोजगार अधिकारी गुरमेल सिंह ने बताया कि आज के समय में हर इंसान की सबसे बड़ी जरुरत रोजगार है, जिससे वह अपनी आजीविका कमा सकता है। नौजवानों की इस मुख्य जरुरत को पूरा करने के लिए जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो हमेशा से ही रोजगारा व स्व रोजगार के मौके प्रदान करता आ रहा है। इसी कड़ी में रोजगार ब्यूरो की ओर से ई-वाहन कंपनी से संपर्क कर होशियारपुर जिले में अलग-अलग पैट्रोल पंपों पर प्रदूषण चैक सैंटर खोलने व इन सैंटरों में बतौर सैंटर मैनेजर नौकरी करने के लिए एक विशेष वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है। निजी वाहनों के प्रयोग में बहुत तेजी से वृद्धि होने के कारण वातावरण बहुत प्रदूषित हो रहा है। इस प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए ई-वाहन प्रोजैक्ट के अंतर्गत अलग-अलग पैट्रोल पंपो पर प्रदूषण चैक सैंटर खोले जा रहे हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि वे प्रार्थी (केवल लडक़े, आयु 18 से 25 वर्ष) जो डिप्लोमा/डिग्री मकैनिकल इंजीनियरिंग, आटोमोबाइल की फील्ड में है व कंप्यूटर की बेसिक जानकारी रखते हैं व अपना प्रदूषण चैक सैंटर खोलना चाहते हैं, उनको यह प्रदूषण चैक सैंटर खोलने में पूरा सहयोग दिया जाएगा। इसके अलावा जो प्रार्थी इन सैंटरों में बतौर सैंटर मैनेजर नौकरी करने के चाहवान है व उपरोक्त दी गई निर्धारित योग्यता को पूरा करते हैं, वे भी जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो होशियारपुर में अपनी आनलाइन अर्जी दे सकते हैं। इच्छुक योग्य प्रार्थी इस कार्यालय की रोजगार मोबाइल एप डी.बी.ई.ई आनलाइन एप को गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे, उसमें जॉब सीकर रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्लेसमेंट कैंपस, इंटरव्यू सैक्शन में जा कर 23 मई दोपहर 2 बजे तक आनलाइन आवेदन दे सकते हैं। इस संबंधी रोजगार कार्यालय में 24 मई को सुबह 10 बजे एक विशेष कैंप का आयोजन भी किया जा रहा है।                                                

Previous articleਮੋਬਾਇਲ ਕੋਵਿਡ ਵੈਕਸੀਨ ਵੈਨ ਰਾਹੀਂ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇਗੀ ਕੋਵਿਡ ਵੈਕਸੀਨੈਸ਼ਨ : ਡਾ.ਸੀਮਾ ਗਰਗ
Next articleजुड़वा बच्चीयोंं आदिती व आरुशी को सुनने व बोलने में सक्षम बनाने के लिए करेंगे हर संभव प्रयास : अविनाश राय खन्ना