पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वालों का नकदी से होगा सम्मान

होशियारपुर,11 दिसंबर(राजदार टाइम्स): चुनाव आयोग की तरफ से संविधान आधारित लोकतंत्र मुहिम के दूसरे पड़ाव के अंतर्गत इलैकटोरल लिटरेसी क्लब (ई.एल.सी.) के सदस्य (स्कूल) के लिए संविधान लोकतंत्र और हम विषय पर 14 दिसंबर को 4:30 बजे ऑनलाइन क्विज मुकाबला करवाया जा रहा है।जिलाधीश-कम-जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये बताया कि इस क्विज के लिए 27 लेख और इन लेखों की संक्षिप्त जानकारी वाली वीडिओज अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब की तरफ से फेसबुक के द्वारा सांझी की गई हैं और इस पड़ाव में भी एम.सी.क्यूज इनमें से ही होंगे। उन्होंने बताया कि इस क्विज में सिर्फ ई.एल.सी सदस्य (स्कूल) ही भाग ले सकते हैं और कुल 30 सवालों के लिए 30 मिनट का समय दिया जायेगा। फेसबुक और टवीटर पर क्विज का लिंक 14 दिसंबर को 4-20 बजे सांझा किया जायेगा और क्विज निर्धारित 30 मिनट के अंदर -अंदर ही पूरा करके जमा करवाना होगा क्योंकि 30 मिनट के बाद क्विज जमा नहीं हो सकेगा। अपनीत रित ने बताया कि पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले उम्मीदवारों को क्रमवार 15 सौ, 13 सौ और एक हजार रुपए के नगद इनाम से सम्मानित किया जायेगा। यदि एक से अधिक उम्मीदवारों के नंबर बराबर आते हैं तो विजेताओं का चयन लॉटरी के द्वारा किया जायेगा।

Previous articleनड्डा के काफिले पर हमले की यगदत्त ऐरी ने की निंदा
Next articleसुंदर शाम अरोड़ा की तरफ से कोतवाली बाजार में जमा होते पानी की समस्या के जल्द हल का भरोसा