पठानकोट,(राज चौधरी): इनरव्हील क्लब पठानकोट ग्रेटर की ओर से अध्यक्ष पूनम सैनी की अद्यक्षता में स्थानीय होटल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। पठानकोट की अलग-अलग सामाजिक संस्थओं की अध्यक्ष विशेष मेहमान के तौर पर उपस्थित हुईं।जिनका क्लब की पदाधिकारियों एवं समस्त सदसयों द्वारा फूलों का बुके भेंट कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत आए हुए मेहमानों एवं क्लब की पदाधिकारियों की ओर से दीप प्रज्वलित कर किया गया।प्रधान पुनम सैनी, सेक्ट्री रिया आहूजा एवं प्रोजेक्ट चैरपेर्सन कविता हांडा ने सयुक्त तौर पर बताया कि कार्यक्रम के दौरान आये हुए मेहमानों की ओर से कुछ महत्वपूर्ण विषेयों पर चर्चा की गई एवं महिलाओं के अधिकारों के प्रति महिलाओं को जागरूक किया गया।सबसे पहले महिलाओं से संबंधित कानून, नई शिक्षा नीति, कैंसर, समाज के लिए एनजीओ कैसे काम करते हैं, सशक्त महिलाएं जैसे विषयों पर जानकारी दी गई।डॉ.नैन्सी वर्मा, डॉ.पूजा ओहरी, डॉ.संदीप, सलाहकार सुखविंदर कौर, मोनिका विजान, मधु मोहन शर्मा ने अपने विचारों से आई हुई महिलाओं को जानकारी एवं जागरूक किया।इस अवसर पर डॉक्टर स्वेता ठाकुर, सुखमणि, डॉ.मोनिका सैनी, इंद्रप्रीत, पुजा विज, पायल अग्रवाल, शिखा अरोड़ा, ईशा महाजन, ज्योति गोतर, कामना महाजन, ज्योति बजाज, पुजा गुप्ता, नमिता, आरती बसीन आये हुए मेहमान डॉ.सुनीता, डॉ.रूपिंदर, डॉ.विनीता खजुरिया, कुसुम डोगरा, किरण कपूर, मंजू, नरेश, सुधा, आशा भगत, ममता अग्रवाल एवं पारुल महाजन आदि उपस्थित थे।

Previous articleजेएसएस आशा किरण स्पैशल स्कूल एण्ड टीचरज़ ट्रेनिंग इंस्टीटयूट में किया गया सैमीनार का आयोजन
Next articleरूपलाल पुरी मंदिर में किया गया 33वा वार्षिक लंगर का आयोजन