संत निरंकारी मिशन की और से होशियारपुर में लगाया गया कोविड टीकाकरण कैंप
430 ने करवाया टीकाकरण
होशियारपुर,():
सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की अपार कृपा से निरंकारी मिशन इंसानियत की सेवा के लिए अग्रणी रहा है। कोरोना काल में लोगों की सुविधा के लिए ब्रांच होशियारपुर में भी कोविड वैक्सीनेशन कैंप मुखी बहन सुभद्रा देवी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस कैंप में डा. डॉक्टर नवप्रीत और टीम के सदस्यों के साथ 18 से 44 वर्ष की आयू के 430 भाई बहनों का पहला और दूसरा टीकाकरण किया। इस दौरान होशियारपुर ब्रांच के सेवादल संचालक बाल कृष्ण ने बताया कि जब से कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में पैर पसारे है तब से ही देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में निरंकारी मिशन के श्रद्धालुओं ने निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के आदेशों व निदेर्शों का पालन करते हुए समय समय पर जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने, कोविड केयर सैंटर बनाने, आक्सीजन की मशीनें देने सहित निरंकारी मंडल की तरफ विभिन्न सरकारों को लाखों रुपए दिए गए ताकि जरूरतमंदों की मदद की जा सके। टीकाकरण के समय समाजिक दूरी ,सैनिटाइजर और मासक का विशेष ध्यान रखा गया। सेहत विभाग से आई मैडीकल टीम ने भी संत निरंकारी मिशन की सेवाओं की सराहना करते हुए खुशी का प्रगटावा किया है।

Previous articleनवनियुक्त एसएसपी अमनीत कौंडल जैसे अधिकारी सम्मान के पात्र : रामपाल शर्मा
Next articleसचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से मनाया गया सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बागपुर में अध्यापक दिवस