मुकेरियां,25 नवंबर(राजदार टाइम्स): आइलेट्स के आज (25 नवंबर को) आये नतीजों में आशादीप ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन की सोनाली ने लिसनिंग विभाग में 9 में से 9 बैंड तथा ओवरआल 8 बैंड प्राप्त करके अपना, इंस्टिट्यूट का तथा अपने माता-पिता का नाम फक्र से ऊँचा किया है। इस बात की जानकारी संस्था के संचालक केवल अरोड़ा ने एक प्रेस नोट के जरिये दी। सोनाली ने अपनी सफलता का श्रेय टीम आशादीप तथा अपने माता अंजू कुमारी तथा अपने पिता अनिल कुमार को दिया। सोनाली ने बताया की आशादीप की पूरी टीम ने मुझे पढ़ाने में पूरी लग्न से मेहनत की जिसका नतीजा 9 बैंड आया। संस्था की तरफ से सोनाली तथा उसके माता अंजू कुमारी को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन लाला राजिंदर प्रशाद, प्रिंसिपल चंदा अरोड़ा आदि भी उपस्थित थे।