होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): खेलें केवल मनोरंजन का साधन ही नहीं अपितु नशों से दूर रहने व आजीविका का भी सशक्त माध्यम है। यह शब्द यंग स्किल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप सिंह प्लाहा ने आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप होशियारपुर में खिलाडियों से अपने संबोधन में कहे। आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप भंडारी कॉम्प्लेक्स नलोइयां चौंक में करवाई गई। जिसमें पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों से खिलाडिय़ों ने भाग लिया। अलग-अलग वेट कैटेगरीज में मयंक उप्पल होशियारपुर, संजीव नवांशहर, अजय नवांशहर, परमीत सिंह अमृतसर तथा साहिल अरमान अमृतसर विजेयी रहे। जिनको ट्रॉफी व नकद पुरस्कार राशि दे करके सम्मानित किया गया। ईनाम वितरण करते हुए प्रदीप प्लाहा ने कहा कि यंग स्किल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन नशों पर रोकथाम के लिए नो ड्रग्स ओनली स्पोट्र्स मिशन पर कार्य कर रही है। जिसके अंतर्गत आर्म रैसलिंग, बॉलीवॉल, फूटवाल जैसी उत्साहवर्धक खेलों को प्रोत्साहित कर रही है। आर्म रैसलिंग ताकत व जनून से भरा खेल है और पंजाब के युवाओं में ये खेल बहुत लोकप्रिय है। इस अवसर पर यंग स्किल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के सह संयोजक सचिन वर्मा होशियारपुर, जगदीप बाड़ा नवांशहर, अमन कुमार लुधियाना, दीपक, परमिंद्र सिंह मुकेरियां, रघु तथा शिवा आदि भी उपस्थित थे।

Previous articleगन्ने के खेत में मनाया गया कटाई दिवस
Next articleडॉ.प्रदीप डौली बने मैडिकल सैल के मण्डलाध्यक्ष