लगभग 6 सौ से अधिक सैनिकों ने लगवाई कोरोना वेक्सीन
दसूहा,(राजदार टाइम्स):
18 एफएडी आर्मी स्टेशन उच्ची बस्सी में कमाडेंट कर्नल राकेश सिंह की अध्यक्षता तथा एसएमओ मंड़ पंधेर डॉक्टर एसपी सिंह ने 6 सौ से अधिक सेना के जवानों, भूतपूर्वक व सिवलियंस लोगों को करोना वेक्सीन दी जा चुकी है। जानकारी देते हुए बताया कि कमाडेंट कर्नल राकेश सिंह ने बताया कि 21 सब एरिया के नेतृत्व में कोविड सुविधा के मद्देनजर ऐप शुरू किया गया है।

जिसके माध्यम से भूतपूर्वक सैनिक घर बैठे ही कोविड के हॉस्पिटल के बेड, डाक्टरी टीमों तथा अन्य मेडिकल सुविधाओं के बारे में बिना घर से बाहर निकले पता कर पाएंगे। इस सबंध में भूतपूर्व सैनिक शुशील कुमार, तरलोचन सिंह, सुभाष चंद्र, सुखविंदर सिंह ने बताया कि यह ऐप बेहद सुविधाजनक साबित हो रहा है। कमांडेंट राकेश सिंह ने बताया कि आर्मी 21 सब एरिया पठानकोट द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों अनुसार 22 अप्रैल से उच्ची बस्सी आर्मी स्टेशन के ईसीएचएस में करोना टेस्टटिंग का कार्य गांव मंड़ पंधेर के एसएमओ डॉक्टर एसपी सिंह के नेतृत्व में शुरू करवाया गया। उन्होंने कहा कि 18 एफएडी सैनकों तथा भूतपूर्वक सैनकों को कोविड सुविधा देने के लिए हर तरह से तैयार है।

Previous articleसिविल अस्पताल में कोविड मरीजों के इलाज के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध: अपनीत रियात
Next articleलुधियाना की सडक़ों पर जुराबें बेचने वाले 10 वर्षीय वंश को मिला सहारा