कहा. जीतने पर किए जाएंगे शहर में विकास के कार्य
पठानकोट,(राज चौधरी):
विधान सभा क्षेत्र पठानकोट से आम आदमी प्रत्याशी विभूति शर्मा ने अपना चुनाव प्रचार तेज करते हुए चुनावी रैली शुरू की, जोकि अलग-अलग गांव में पहुंची। इस दौरान आम पार्टी को युवा वर्ग का भी भारी समर्थन मिला। जोकि मोटरसाइकिल व कारों सहित आप प्रत्याशी विभूति शर्मा के साथ चुनाव प्रचार करते दिखाई दिए। विभूति शर्मा ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने कई वर्ष सता संभाली है और दौरान इन पार्टी के लीडरों ने अपनी जेबें भरी है। जनता के लिए इन पार्टियों ने कुछ नहीं किया और हर पांच साल बाद इन पार्टी के लीडरों की अपनी प्रापर्टी बढ़ती है। जो विधायक रहे चुके है और जो थे, उन दोनों ने विपक्ष की भूमिका अदा नहीं की और चुपचाप बंद कमरों में बैठे रहे। विभूति शर्मा ने कहा कि अगर आप पार्टी की हल्का पठानकोट में विजय होती है तो सबसे पहले सीरवेज की समस्या, शिक्षा, स्वास्थ सेवाओं सहित अन्य कई जरूरत अनुसार विकल्प लाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह आम आदमी है और आम आदमी पार्टी लोगों की अपनी पार्टी है। जिसके चलते लोग अब इन दोनों पार्टियों को नकारते हुए आप पार्टी को मतदान करेगी। इस मौके उनके साथ आप नेता सौरव बहल, अब्बी शर्मा व अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Previous article12 किलो हेरोइन सहित पांच काबू
Next articleभाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पठानकोट से प्रत्याशी अश्वनी शर्मा द्वारा किए जा रहे हैं तूफानी दौरे