कहा, पंजाब में कानून व्यवस्था बिगाडऩे के लिए आप होगी जिम्मेदार
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है। जिसके चलते आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। खन्ना ने कहा कि आम आदमी पार्टी के चुनाव जीतने के पश्चात प्रदेश में ऐसी घटनाएं हो रही हैं जो पहले कभी नहीं हुईं। टांडा में गौवंशों के शव मिलना, पठानकोट में आर.टी.ओ पर कातिलाना हमला होना, होशियारपुर के ही गांव पदराना में धार्मिक प्रतिमा का खंडन होना, आम आदमी पार्टी के प्रतिनीधियों की तरफ से मुलाजिमों को धमकियां देना तथा थप्पड़ मारने की बात कहना इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले 5 सालों में प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बचेगी। खन्ना ने कहा कि आप के प्रतिनीधी जनता की नजर में हीरो बनने के लिए मुलाजिमों को उनकी किसी गलती के लिए एक वार्निंग देकर दूसरी गलती मुआफ न करने की बात कहने की बजाय सोशल मीडिया पर उनको बेइज्जत कर रहे हैं। जिससे मुलाजिमों में भारी रोष पनप रहा है। खन्ना ने कहा कि सरकारी तंत्र में कुछ मुलाजिम भ्रष्ट हो सकते हैं लेकिन सभी मुलाजिमों को अपनी पब्लिसिटी के लिए भ्रष्ट समझना तथा उनके साथ चोरों जैसा व्यव्हार करना शर्मनाक है। खन्ना ने कहा कि अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए जगह की व्यवस्था करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सौ एकड़ से अधिक गेहूं की कच्ची फसल को कटवा डाला और बाद में किसानों को मुआवजा देने की बात कही है। पंजाब के लोग मुख्यमंत्री भगवंत मान से पूछना चाहते हैं कि क्या वे किसानों को मुआवजा अपनी जेब से देंगे, अगर नहीं तो यह बोझ भी प्रदेश के खजाने पर ही पड़ेगा। पंजाब पर पहले ही तीन लाख करोड़ का कर्ज है परंतु मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए 2 करोड़ खर्च कर प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर और बोझ डाल दिया है। आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे ऐसे कामों से न केवल पंजाब की अर्थ व्यवस्था खराब होगी बल्कि मुलाजिम वर्ग भी हताष होगा। पंजाब में कानून व्यवस्था बिगडऩे के लिए आम आदमी पार्टी जिम्मेदार होगी।

Previous articleਐਨਆਰਆਈ ਭਰਾਵਾਂ ਨੇ ਪਿਤਾ ਦੀ ਯਾਦ ਵਿੱਚ ਪਿੰਡ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਦਾਨ ਮ੍ਰਿਤਕ ਦੇਹ ਰੱਖਣ ਲਈ ਫਰਿੱਜਰ
Next articleशिव सेना बालठाकरे द्वारा भोले नाथ के विवाह की रिसेप्शन रूपी भंडारे में हजारों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद