कहा, पंजाब के लोग अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से मर रहे परंतु नहीं है कैप्टन सरकार को लोगों की कोई परवाह
बठिंडा,(हैप्पी जिंदल/राजदार टाइम्स):
तलवंडी साबो आम आदमी पार्टी की तलवंडी साबो से विधायक प्रो.बलजिदर कौर ने कोरोना महामारी को लेकर स्थानीय बाबा दीप सिंह सिविल अस्पताल का दौरा करके प्रबंधों का जायजा लिया तथा एसएमओ डाक्टर दर्शन कौर से विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि एक तरफ पंजाब सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकारी अस्पतालों में हर तरह के प्रबंध किए जाने के दावे कर रही है परंतु दूसरी तरफ उपमंडल लेवल के सरकारी अस्पताल तलवंडी साबो में कोरोना वैक्सीन, आक्सीजन, सैनिटाइजर आदि की कमी है। विधायक बलजिदर कौर ने कहा कि पंजाब सरकार इस अस्पताल को 20 बेड का कोरोना सेंटर बनाने की बात कर रही है लेकिन अस्पताल की इमारत काफी खस्ता हालत में है। सरकार को चाहिए कोरोना सेंटर बनाने से पहले अस्पताल की इमारत में सुधार लाया जाए। पंजाब में सरकार नाम की कोई चीज नहीं। प्रो.बलजिदर कौर पंजाब की जनता अस्पतालों में सेहत सुविधाओं की कमी कारण मर रही हैं परंतु कैप्टन सरकार को लोगों की कोई परवाह नहीं हैं। क्षेत्र के अलग-अलग घरों हुई मौतों को लेकर परिवारों के साथ शोक व्यक्त करने के दौरान किया। बलजिदर कौर ने कहा कि कैप्टन सरकार ने पंजाब के लोगों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया हैं। कैप्टन को मरीजों की फिकर होने की बजाय सियासत करने की लगी हुई है जिसके तह हर रोज पार्टी में घमासान मचा रहता हैं। उन्होंने कहा कि यह समय सियासत करने का नहीं हैं बेशक कोरोना की दूसरी लहर आने से पहले सरकार ने बीमारी की रोकथाम के लिए कोई प्रबंध नहीं किए थे परंतु अब तीसरी लहर आने से पहले से और ब्लैक फंगस से पीडि़त मरीजों के लिए प्रबंध कर लेने चाहिए क्योंकि कोरोना के बाद ब्लैक फंगस की भेंट चढ़ रहे मरीजों को सहारा मिल सके। प्रो.बलजिदर कौर ने गांव सींगों, लहरी, जग्गा, नथेहा सहित अन्य गांवों के परिवारों से शोक व्यक्त किया।

Previous articleहरियाणा में बढ़ाया गया लॉकडाउन 7 जून तक कहा, मुख्यमंत्री खट्टर ने
Next articleवित्तमंत्री ने किया कोविड सेंटर का दौरा