कहा, लोग देख चुके हैं कांग्रेस एवं अकाली भाजपा का असली चेहरा
मुकरियां,(राजदार टाइम्स): आम आदमी पार्टी की एक बैठक पूर्व हल्का प्रभारी प्रोफेसर जीएस मुल्तानी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहन लाल व संदीप सैनी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। बैठक में आने वाले नगर निगम एवं नगर कौंसिल के चुनावों संबंधी विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी पंजाब में एवं मुकेरियां के 15 वार्डों में अपनी पार्टी के प्रत्याशी मैदान में उतारेंगी तथा पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू पर ही चुनाव लडऩे जा रही है तथा पार्टी लोगों के सहियोग से भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में जनता कांग्रेस एवं अकाली-भाजपा का असली चेहरा देख चुके हैं। इन पार्टियों ने लोगों से झूठे वादे कर वोट बटोरने के बाद लोगों से वादाखिलाफी की और अपनी तिजोरीयां ही भरी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जोकि बढिय़ा सोच लेकर राजनीति में आई है। लोगों का के हितों के कार्य कर रही हैं। जिसकी मिसाल दिल्ली में देखी जा सकती है। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार चौतरफा विकास कर रही है। दिल्ली मॉडल को देखते हुए लोग आम आदमी पार्टी से खुद जुड रहे हैं। पंजाब में इन चुनावों के जीत के बाद दिल्ली मॉडल की तरह ही पंजाब में ईमानदारी से सर्वपक्षीय विकास करवाया जाएगा। इस मौके पर सुच्चा सिंह हाजीपुर, हरजीत सिंह सहोता, नरेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह अम्बी, बलविंदर सिंह, दर्शन सिंह, रमन डोगरा के अलावा अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।