लाली मजीठिया व बलबीर कौर को भी बनाया प्रत्याशी
चण्डीगढ़,(बिट्टा काटल): पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की एक ओर लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें दो दिन पहले ही आप में शामिल हुए माझा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे सुखजिंदर राज सिंह लाली मजीठिया को मजीठा विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया गया है। गोर हो कि मजीठा विधानसभा क्षेत्र से अभी अकाली दल के बिक्रम मजीठिया विधायक हैं। गत 2017 के विधान सभा के चुनाव में लाली मजीठिया कांग्रेस की टिकट पर यहां से चुनाव लड़े थे।
इसके अलावा पूर्व सांसद साधु सिंह की बेटी डॉ.बलजीत कौर को भी मलोट से प्रत्याशी बनाया गया है। वह भी लाली मजीठिया के साथ ही पार्टी में शामिल हुई थी। इसके अलावा आप ने उप मुख्यमंत्री व ओम प्रकाश सोनी तथा शिक्षा मंत्री परगट सिंह के विधानसभा क्षेत्र से भी प्रत्साशी चुनाव मैदान में उतार दिया है।
यह प्रत्साशी यहां से लड़ंगे चुनाव
मजीठा से लाली मजीठिया और मलोट से डॉ.बलजीत कौर के अलावा अमृतसर सेंट्रल से डॉ.अजय गुप्ता को टिकट दी गई है। जालंधर कैंट से सुरिंदर सिंह सोढ़ी को टिकट दी गई है। इसके अलावा तरनतारन से डॉ.कश्मीर सिंह सोहल को टिकट दी गई है।