कांग्रेस पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र में लोगों से किए वादे नहीं किए पूरे
बुढ़ाबड़,(राजदार टाइम्स):
आम आदमी पार्टी की एक विशेष बैठक गांव बुढ़ाबड़ में ट्रेड विंग के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रो.जीएस मुल्तानी की अध्यक्षता में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रो.मुल्तानी ने कहा कि लगभग चार वर्ष पहले विधान सभा चुनावो दौरान कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में लोगों से कई लुभावने वादे किये थे। जिनमे घर-घर नौकरी, पंजाब को चार सप्ताह में नशा मुक्त करना, अवैद्य माइनिंग पर नकेल कसना, लोगों को सस्ती बिजली उपलब्ध करवाना आदि। मगर चार साल गुजर जाने के बाद भी ना तो नशा समाप्त हुआ, ना युवाओं को नौकरी मिली, माइनिंग पहले से भी और बड़ी है। बिजली के भाव कम होने की बजाए बाकी राज्यों के मुकाबले सबसे अधिक हो गए है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में बिजली के बढे रेटों को लेकर घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेगी तथा लोगों को भरोसा दिलाया जाएगा कि पंजाब में आप की सरकार बनने पर लोगों को दिल्ली की तर्ज पर बिजली मुफ्त देगी। इस समय पर गांव निवासियों ने कहा कि वह दूसरी पार्टियों के झूठे वादों से तंग आ चुके है तथा वर्ष 2022 में पंजाब में भी दिल्ली की तरह आप की सरकार चाहते है। इस अवसर पर हरजीत सिंह सहोता, उपदेश ठाकुर, रमेश कुमार, अमित कुमार, मनजीत सिंह, अनिल कुमार, अवतार सिंह, परमिन्द्र सिंह, उप्पल, जतिन्द्र सिंह, तिलक राज, रवि कुमार, दर्शन सिंह, थोडू राम, गरीब दास, रछपाल सिंह, दलजीत सिंह, अशोक कुमार, रघुवीर सिंह, हैप्पी आदि भी उपस्थित थे।

Previous articleमार्डन अस्पताल में अब होगा कोविड मरीजों का इलाज, अन्य प्राइवेट अस्पताल भी करें पहल : अपनीत रियात
Next articleकोविड बचाव संबंधी जागरुकता फैलाने में पार्षदों की अहम भूमिका : अपनीत रियात