विधायक अरोड़ा ने किया स्वागत
होशियारपुर, : पूर्व मंत्री व विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा द्वारा होशियारपुर में करवाए जा रह विकास कार्यों एवं पंजाब सरकार की विकास की नीतियों से प्रभावित होकर आम पार्टी से जुड़े युवाओं ने आप को अलविदा कहकर कांग्रेस का दामन थाम लिया। शहर के वार्ड 10 मोहल्ला लालगढ़ रविदास नगर निवासी युवाओं का कांग्रेस में शामिल होने पर अरोड़ा ने उनका स्वागत किया और उन्हें पार्टी हित में कार्य करने की प्रेरणा दी। इस दौरान जोंटी, जसविंदर राम, करन, सुरिंदर कुमार, जसवीर कुमार, जसविंदर कुमार, विजय कुमार, जसविंदर, रवि कुमार, रोहित कुमार, हैप्पी कुमार, विक्की कुमार, बलराम, कुलजीत कुमार, राम मूर्ति व मंगल राम सहित अन्य युवा कांग्रेस में शामिल हुए। युवाओं का स्वागत करते हुए अरोड़ा ने कहा कि युवा वर्ग का कांग्रेस के प्रति विश्वास और बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है तथा आने वाले दिनों में और बी योजनाएं शुरु की जाएंगी। युवाओं को रोजगार से जोडऩे एवं उन्हें स्वैरोजगार के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए भी कई योजनाएं चलाई गई हैं। इसके अलावा घर-घर रोजगार योजना के तहत रोजगार मेले युवाओं के लिए काफी लाभप्रद साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह समाज सेवी कार्यों को जीवन में अपनाएं। इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, ब्लाक अध्यक्ष मुकेश डावर, पार्षद मुखी राम, सरपंच नरवीर सिंह नंदी, खुशवीर सिंह ठाकुर, बख्शीश सिंह व रणजीत सिंह आदि मौजूद थे।