मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): शिव सेना बाला साहब ठाकरे की एक विशेष बैठक विश्राम गृह पंडित किशन चंद दोआबा अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विशेष रूप पंजाब युवा प्रभारी हनी महाजन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंजाब रोहित महंगी, संगठन मंत्री रामपाल शर्मा, पहुँचे। जहां पर मुकेरिया टीम ने उनका स्वागत किया। रामपाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब ने जो गत समय में काला दौर देखा है। उसके दौरान हजारों की संख्या में हमारे हिंदू-सिख भाईचारे के लोगों ने शहीदी पाई थी। उसके संदर्भ में अलग-अलग सरकारों ने 781 करोड़ के पैकेट को ठंडे बस्ते में डाल रखा है। अकाली-बीजेपी की सरकार 10 साल रही लेकिन इस पैकेज की ओर ध्यान नहीं दिया गया। इसी तरह 5 साल कांग्रेस की सरकार के भी पूरे होने को है मगर इन पीडि़त परिवारों की किसी ने सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि शिव सेना बाला साहब ठाकरे पुरजोर मांग करती है कि इन पीडि़त परिवारों के साथ न्याया किया जाए। शिव सेना हमेशा ही इन परिवारों के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इस पैकेज को रिलीज करवाने के लिए सडक़ों पर धरने भी लगाने पड़े तो वह पीछे नहीं हटेगी। कहा कि पंजाब के चुनावों में यदि उन्हें सफलता मिलती है तो उनकी प्राथमिकता इस पैकेज को रलिज करवाने के लिए होगी। इस मौके पर सौरभ नगर प्रमुख, राज कुमार, हैप्पी कालिया, सोनू ठाकुर, गौरव कुमार, सूरज कुमार आदि भी उपस्थित हुए।