गेहूं की नाड़ को लगी आग बुझाने पहुंची, फायर ब्रिगेड लेकर विधायिका भराज
जानकारी मिलते ही कार्यक्रम छोड़ खुद पहुंची मौके पर
सैंकड़ों एकड़ गेहँ का नाड़ जल कर स्वाह
भवानीगढ़,(विजडय गर्ग): ब्लाक के विभिन्न गांवों के खेतों में आग लगने से सैंकड़ों एकड़ गेहँ की नाड़ जल कर स्वाह हो गई। आग ने कई किलोमिटर तक नाड़ को अपनी लपेट में ले लिया। खेतों में आग लगने की सूचना जैसे ही विधायिका नरिंदर कौर भराज को लगी तो वह कार्यक्रम छोड़ फायर ब्रिगेड को साथ लेकर पहुंच गईं मौके पर। लोगों द्वारा अपने ट्रैक्टरों व अन्य साधनों से आग पर पानी डाल काबू करने का प्रयास किया गया मगर लोग कामयाब नहीं हो सके, इतने में मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मचारियों और समर्थकों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया।
विधायक नरिंदर भराज ने कहा कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो तुरंत बाकी सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए। हालांकि आग पर वक्त पर काबू पा लिया गया। जिससे ज्यादा नुकसान होने से बचाव रहा। गनीमत रही कि यहां गेहूं की फसल काटी जा चुकी थी।