रोजगार ब्यूरो में जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की करवाई गई रजिस्ट्रेशन
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी व डाटा विज्ञान अपस्केलिंग का करवाया जाएगा मुफ्त कोर्स
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): जिला रोजगार अधिकारी गुरमेल सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार के मिशन घर- घर रोजगार के अंतर्गत आई.आई.टी. रोपड़ के सहयोग से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी व डाटा विज्ञान अपस्केलिंग का नि:शुल्क कोर्स करवाया जा रहा है। इस संबंध में जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में नि:शुल्क आनलाइन रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया। कैंप में डिप्टी कमिश्नर के निर्देशानुसार व जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) के सहयोग से जिले के 9 सरकारी स्कूलों के 182 विद्यार्थी (जिन्होंने बारहवीं कक्षा गणित विषय में पास की है) ने हिस्सा लिया। सभी विद्यार्थियों की आनलाइन पी.जी.आर.काम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आई.आई.टी रोपड़ की ओर से नि:शुल्क में करवाए जा रहे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी व डाटा विज्ञान अपस्केलिंग कोर्स के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन की गई। इस कार्य को जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो होशियारपुर के समूह स्टाफ की ओर से पूरी मेहनत के साथ सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।