कहा, नाले के पुर्ननिर्माण होने से लोगों को मिलेगी बड़ी सुविधा

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने वार्ड नंबर 32 के मोहल्ला प्रेमगढ़ में पानी की सुचारु निकासी के लिए 24.72 लाख रुपए की लागत से मुकम्मल होने वाले नाले के पुर्ननिर्माण के कार्य की शुरुआत करवाते हुए कहा कि पंजाब सरकार लोगों की सुविधा मुताबिक विकास व बुनियादी ढांटे को और मजबूत करने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है। प्रेमगढ़ में ड्रेनेज प्रोजैक्ट की शुरुआत करवाते हुए उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि यह प्रोजैक्ट जल्द से जल्द मुकम्मल करवा कर इलाके को बड़ी सुविधा प्रदान की जाएगी। पंजाब सरकार की तरफ से शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम के अंतर्गत होशियारपुर में बड़े स्तर पर विकास कार्य शुरु किए गए हैं। जिनके मुकम्मल होने से इन क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा और मजबूत हो जाएगा व लोगों को कई तरह की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से शुरु किए गए शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम के दूसरे पढ़ाव में होशियारपुर शहर में लगभग 18 करोड़ रुपए की लागत से अलग-अलग विकास कार्य करवाए जा रहे हैं जो कि तय समय में मुकम्मल किए जाएंगे। इस मौके पर सुदर्शन धीर, राज कुमार, दीपक शारदा, मीनाक्षी शारदा, बिंदू शर्मा, सोहन लाल, विजय कुमार, अमरीक सिंह, जसविंदर सिंह, दर्शन सिंह, रमित बजाज, भूपिंदर, नीतू, मनमोहन सिंह कपूर, भूपिंदर सिंह बब्बी आदि मौजूद थे।

Previous articleमंगलवार को करेंगे बैठक शिक्षा सचिव स्कूल मुँखियों के साथ
Next articleलोकतंत्र व चुनाव विषय संबंधी जिला स्तर पर बोलियों का करवाया जाएगा मुकाबला : अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी