होशयारपुर,27 दिसंबर(राजदार टाइम्स): उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने आज स्थानीय वार्ड दो, न्यू सुखियाबाद की सहारा वैलफेयर सोसायटी को क्षेत्र में विभिन्न कार्यों के लिए एक लाख रुपए के ग्रांट का चैक दिया। सोसायटी के अध्यक्ष आरके कपूर, इंदरजीत वर्मा, राजन वर्मा, दिलबाग राय आदि को चैक सौंपते हुए सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि विकास कार्यों के लिए पंजाब सरकार द्वारा ग्रांटों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। सोसायटी को दी गई ग्रंट से वार्ड में लोगों की सुविधा के लिए बैठने वाले बैंचों की स्थापति, पौधों के आस-पास जंगले, कूड़ादान रखने और साफ़-सफ़ाई के काम करवाए जाएंगे। उन्होंने भरोसा दिया कि जरूरत पडऩे पर समाज सेवीं संस्थाओं को आने वाले समय में ज़रूरी अन्य ग्रांटें भी दी जाएंगी। इस मौके पर रमनीश शर्मा, सन्दीप सैनी, केहर सिंह, उषा रानी, प्रवीण, कुलदीप, अनीता, राजू, पिंकी, रीचा शर्मा और समूह मोहल्ला निवासी मौजूद थे।

Previous articleकिसानों के समर्थन में आए वकील ने निगला जहरीला पदार्थ
Next articleਡਿਸਏਬਿਲਡ ਪਰਸਨਜ਼ ਵੈੱਲਫੇਅਰ ਸੁਸਾਇਟੀ ਦੀ ਹੋਈ ਜ਼ੂਮ ਐਪ ਤੇ ਮੀਟਿੰਗ